राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan general knowledge) |
Q.1: जयपुर में कछवाहा राजवंश की आराध्य देवी थी ?
(a)जीणमाता
(b) शीला देवी✔
(c) काली देवी
(d) चामुण्डा देवी
Q.2: "टेराकोटा ऑफ राजस्थान" के लेखक कौन हैं ?
(a)डॉ. प्रमोद कुमार✔
(b) डॉ. नवीन हल्दिया
(c) सी. के. राजा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.3: राजस्थान राज्य में वैष्णव धर्म का सर्वप्रथम उल्लेख कहा मिलता हैं ?
(a) बैराठ लेख
(b) पुराणों में
(c) घोसुन्डी लेख✔
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.4: राजस्थान मे जाम्भोजी द्वारा प्रतिपादित 29 नियमों का पालन करने वाले अनुयायी क्या कहलाये ?
(a) विश्नोई✔
(b) गुर्जर
(c) नाथपंथी
(d) मेव
Q.5: राजस्थान मे मुण्डीयार की ख्याति का संबंध कहा से हैं ?
(a) आमेर के कछवाहा शासकों का वर्णन हैं
(b) मेवाड़ के सिसोदिया शासकों का वर्णन है
(c) कोटा के हाड़ा शासकों का वर्णन हैं
(d) मारवाड़ के राठौड़ शासको का वर्णन हैं✔
Q.6: राजस्थान मे विश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) कबीर
(b) रामचरण
(c) जाम्भोजी✔
(d) दादू
Q.7: मेवात (अलवर ) की वह जाति जिले बलात् मुसलमान बना दिया गया , कहलाती हैं ?
(a)मेव✔
(b) जाट
(c) यादव
(d) गुर्जर
Q.8: राजस्थान के लोक देवता "गोगाजी" का प्रतीक क्या हैं ?
(a) शेर
(b)सर्प✔
(c) त्रिशूल
(d) स्वास्तिक
Q.9: दादूपंथी सम्प्रदाय की मुख्य गद्दी राजस्थान मे किस स्थान पर हैं ?
(a) कांकरोली
(b)नरायना✔
(c) नाथद्वारा
(d) किशनगढ़
Q.10: राजस्थान के पीपासर गांव का सम्बन्ध हैं ?
(a) जसनाथी जी से
(b) संत जाम्भोजी से✔
(c) धन्नाजी से
(d)विश्नोई जी से
Q.11: परमहंस मण्डली का संबंध राजस्थान मे किससे हैं ?
(a) विश्नोई सम्प्रदाय से
(b) जसनाथी सम्प्रदाय से✔
(c) मीरादासी सम्प्रदाय
(d) कोई भी नहीं
Q.12: सिक्ख धर्म के सर्वाधिक अनुयायी राजस्थान मे किन जिलों में पाये जाते हैं ?
(a) कोटा व बूंदी
(b) गंगानगर व हनुमानगढ़✔
(c) जोधपुर व पाली
(d) जयपुर व अलवर
Q.13: राजस्थान मे जसनाथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक श्री जसनाथ जी का जन्म स्थान हैं ?
(a) शाहपुरा (जयपुर )
(b) आमेर ( जय्पुर )
(c) कतरियासर ( बीकानेर )✔
(d) बस्सी ( जयपुर )
Q.14: राजस्थान मे रामस्नेही किसके उपासक हैं ?
(a) ये लोग मूर्ति पूजक होते हैं
(b) भगवान श्री राम के
(c) निर्गुण निराकार ब्रह्म के✔
(d)उपरोक्त में कोई नहीं
Q.15: राजस्थान के लोक संत जाम्भोजी का जन्म कहां हुआ था ?
(a) मानेसर
(b) अलवर
(c)पीपासर ( नागौर )✔
(d) शाहपुरा ( जयपुर )
Q.16: दादू दयाल के दो विख्यात शिष्य जिन्होंने राजस्थान मे प्रसिद्धि प्राप्त की ?
(a) पाबूजी, गोगाजी
(b) सुन्दर जी, रज्जबजी✔
(c) लाली, रामसा
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.17: राजस्थान मे किस त्यौहार पर खेजड़ी की पूजा की जाती हैं ?
(a) गणगौर पर
(b) होली पर
(c) दशहरा पर✔
(d) तीज पर
Q.18: राजस्थान मे दादू पंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कैन माने जाते हैं ?
(a) रामचरण जी
(b) दादू दयाल✔
(c) जसनाथी जी
(d) संत धन्नाजी
Q.19: राजस्थान मे बल्लभ सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे ?
(a) जसनाथ जी
(b) बल्लभाचार्य✔
(c) निम्बिकाचार्य
(d) रामानुजाचार्य
Q.20 : राजस्थान के "अग्नि नृत्य" का सम्बन्ध किस सम्प्रदाय से हैं ?
(a) सन्त जाम्भोजी से
(b) जसनाथी सम्प्रदाय से✔
(c) बल्लभ सम्प्रदाय से
(d) गौड़ सम्प्रदाय से
Follow Us