Total Count

Subscribe Us

इतिहास प्रश्नौतरी |History Quetionary |खिलजी वंश |One Liner GK|GK in Hindi|Comprtative Exam GK | इतिहास प्रश्ननोतरी (History Question &Answer )

 




1. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1290-96) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी

2. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा ?
►-1290 ई.

3. सुल्तान बनने से पहले जलालुद्दीन क्या था ?
►-बुलंदशहर का इफ्तादार

4. नवीन मुसलमान किसे कहा गया ?
►-दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को ।

5. किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या कर दिल्ली की गद्दी हासिल की
►-अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)

6. अलाउद्दीन खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1296-1316 ई.) 

7. जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था ?
►-कड़ा-मानिकपुर का सुबेदार

8. उसने देवगिरी पर कब आक्रमण किया ?
►-1296 ई.

9. सिकंदर-ए-सानी की उपाधि किसने ग्रहण की ?
►-अलाउद्दीन

10. अलाउद्दीन के समय किसने दिल्ली में विद्रोह किया था ?
►-हाजियों ने ।

11. हाजियों के विद्रोह को किसने खत्म किया ?
►-हमीदुद्दीन

12.अलाउद्दीन ने कौन-सा सिद्धांत चलाया था ?
►-दैवी अधिकार

13. अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन-सी प्रथा शुरू की ?
►-हुलिया रखने की प्रथा ।

14. खिलजी वंश में घोड़ों को दागने की पद्धति किसने शुरू की ?
►-अलाउद्दीन खिलजी ।

15. भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की ?
►-दीवान-ए-मुस्तखराज

16. अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था ?
►-मलिक काफूर

17. अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे ?
►-अमीर खुसरो

18. सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हें जाता है ?
►-अमीर खुसरो

19. इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है ?
►-मुहम्मद तुगलक

20. अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना ?
►-कुतुबुद्दीन मुबारक । इसने खलीफा की उपाधि ग्रहण की ।