भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान | प्रतियोगिता दर्पण अगस्त 2022|Indian Polity and Constitution | Pratiyogita Darpan August 2022
www.hinsoli.comAugust 19, 2022
भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान
लोक सभा का अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ? - राष्ट्रपति द्वारा
'लोक सभा के अध्यक्ष को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है ? - लोक सभा के सदस्यों द्वारा साधारण बहुमत से संकल्प पारित कर
वह कौनसा अधिकारी है, जो भारत सरकार के वित्तीय लेन देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है ? - नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ? - अनुच्छेद 51 A
किस कमीशन ने भारत सरकार अधिनियम, 1919 के द्विशासन पद्धति में बदलाव की सिफारिश की थी ? - साइमन कमीशन
जब मंडल आयोग बनाया गया, उस समय प्रधानमंत्री कौन थे ? -मोरारजी देसाई (मंडल आयोग 1979 में मोरारजी देसाई सरकार द्वारा बी. पी. मंडल के नेतृत्व में दूसरी पिछड़ी जातियों के लिए बनाया गया.)
पाकिस्तान में आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने सम्बन्धी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है ?- अनुच्छेद 6
किस अनुच्छेद के तहत् संसद को नागरिकता के सम्बन्ध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है ? -अनुच्छेद 11
भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निर्देशक तत्त्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई है ? - आयरलैंड
स्वतंत्र भारत की लोक सभा का पहला अध्यक्ष कौन था ? - जी. वी. मावलंकर
Follow Us